श्रोता कहाँ हैं?

मेरी कविता का भावार्थ किसने जाना?
कोई जिज्ञासा नहीं?
कोई सवाल?
कोई सुझाव!
नहीं, बस उदासीनता
और rejection.

कविता का क्या है?
भाषा की आड़ में
प्रकट होते जटिल विचार
परिश्रम केवल मानसिक। 

मगर फिल्म;
किसी लेखनी को झकझोर कर
जीवंत कर देना
केवल स्याही नहीं
चाहिए  विस्तृत  प्रबंध

हार्ड डिस्क में बैठी
यह कविता।

इसका श्रोता कहाँ हैं?

Comments

  1. उसका श्रोता है
    पर देख नहीं पा रही है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Hello

कार्य करने के लिए हो।

Quarantina